logo

जाजू सागर बांध में पानी की आवक जारी 14 फिट पहुचा जल स्तर

नीमच। शहर की प्यास बुझाने वाला एक मात्र जल स्त्रोत जाजू सागर बांध में पानी की आवक शुरू हो गई है विगत दो दिनों से अंचल में हो रही बारिश के कारण यह आवक निरन्तर जारी है जिसके चलते जाजू सागर बांध का जल स्तर 14 फीट तक पहुंच गया है यदि बारिश का दौर जारी रहता है तो जल्द ही जल स्तर बढ़ जाएगा।बता दे की नीमच शहर की प्यास बुझाने वाले जाजु सागर बांध के जल स्तर की कैपेसिटी 21 फीट है और अभी जाजु सागर बांध की चादर चलने में लगभग 7 फिट पानी की आवश्यकता है।इधर जिले में होरही निरन्तर बारिश के चलते अन्य जल स्त्रोतो में भी पानी का जल स्तर बढ़ता जा रहा है।

Top