नीमच।स्थानीय इस्कॉन सेंटर नीमच द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मुख्य आयोजन लायन्स डेन पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उज्जैन इस्कॉन मंदिर के प्रेसीडेंट धीर गौर दास प्रभु व नरेश बुन्देल(नित्य किशोर प्रभु) अफीम अल्कोलाइड फैक्ट्री के जनरल मैनेजर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए।आयोजन में संध्या आरती, कृष्ण झूला, मनमोहक झांकियों व कीर्तन मंडली ने माहौल को पूरी तरह से श्रीकृष्णमय बनाया।आयोजन स्थल पर भव्य सजावट की गई थी। शहर के तीन हजार से भी अधिक भक्त पांडाल में जा कर विभिन्न आध्यात्मिक कार्यकलापों से जुड़े जैसे भगवान का नाम जप (माला) किया। युवाओं से लेकर समस्त वर्ग के लोगों को गीता के आधार पर जल्द ही शुरू होने वाले आध्यात्मिक शिक्षा प्रशिक्षण कोर्स में जुड़ने का अवसर मिला। विशेष आकर्षण में युवाओं के द्वारा कृष्ण जन्म का नाटक प्रस्तुत किया गया। नन्हे बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने श्री कृष्ण अभिषेक का लाभ लिया।रंग-बिरंगे फूल, दीपक और तोरण द्वार सजाए गए।वहीं झांकियों में भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं की झलक देखने को मिली। संकीर्तन में शामिल हर भक्त झूमने को मजबूर हुआ। श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर महाआरती और प्रसाद वितरण किया गया। सभी भक्त कृष्ण भक्ति से सरोबार हुए। इस्कॉन पांडाल में शाम से श्रीकृष्ण के दर्शन करने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक चला।