सिंगोली(माधवीराजे)।भाद्रपद की प्रतिपदा पर वाल्मीकि समाज ने गुरु गोरखनाथ के शिष्य जाहरवीर गोगा जी का जयंती पर्व मनाया।वार्ड नम्बर 10 पर गोरखनाथ मंदिर से पुजा अर्चना कर 28 अगस्त बुधवार को निशान यात्रा का आयोजन प्रारंभ हुआ।गोगा जी जयंती के उपलक्ष में बुधवार को निशान यात्रा वार्ड नम्बर 10 वाल्मीकि समाज बस्ती से प्रारंभ हुई जो चौधरी मोहल्ला,अहिंसा पथ,बापू बाजार,पुराना बस स्टैंड होते हुए आजाद चौपाटी,शीतला माता मार्ग होते हुए आकर्षक निशान के साथ पुनः जुलूस वाल्मीकि बस्ती पहुचा।निशान जुलुस में युवा बारी बारी से निशान को हाथो में उठा भक्ति भाव में आनन्दित हो चल रहे थे।जुलुस में आसपास के श्रैत्रीय गांवो से वाल्मीकि समाज के महिला,पुरूष,बच्चे सम्मिलित हुए व उत्साह से गुरु गोरखनाथ,गोगाजी महाराज के जयकारे लगाते हुए जुलूस के साथ चल रहे थे व अखाड़े के पहलवानों ने हेरत अंगेज करतब दिखाये।पहली बार नगर सिंगोली में निकली गोगा जी की निशान यात्रा में नगर के सभी वर्गों एवं भाजपा-कांग्रेस के नेताओं,सामाजिक संस्थाओं ने शिरकत कर निशान की पूजा अर्चना की।निशान यात्रा कार्यक्रम संयोजको ने बताया कि गोगा नवमी के बाद निशान का अग्रभाग व पूजन सामग्री नदी के जल में विसर्जन कर दी जाएगी।