logo

रामपुरा : राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में खेलो भारत अभियान के अंतर्गत दौड़ प्रतियोगिता का हुआ अयोजन

रामपुरा -:: रामपुरा नगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामपुरा द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में खेलो भारत अभियान के अंतर्गत दौड़ प्रतियोगिता का अयोजन स्थानीय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालेज ग्राउंड पर आयोजित की गई। जिसमें थोड़ी प्रतियोगिता में छात्र में प्रथम रितिक गरासिया, द्वितीय राकेश दायमा, तृतीय यशवंत माली ने प्राप्त किया वहीं छात्राओं में प्रथम खुशबू प्रजापति, द्वितीय विभा परमार, तृतीय मधु पंचाल ने प्राप्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित -: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष महेश चांदना, नगर मंत्री मनन माहेश्वरी, नगर उपाध्यक्ष अमित  दायमा, विशाल मौर्य एवं नगर जिला सोशल मीडिया प्रमुख पियूष सोनी, नगर खेलो भारत प्रमूख प्रियांशु सोलंकी , सह प्रमुख मेहुल कामरिया, कोच गोपाल गरासिया एवं बडी संख्या में छात्र , छात्राए उपस्थित थे।

Top