logo

नीमच मानव सेवा समिति द्वारा स्थापित डायलिसिस सेंटर को 4 वर्ष हुवे पूर्ण, अब तक 21 हजार से अधिक का हुआ डायलिसिस, दानदाताओ का मिल रहा सहयोग

नीमच।जिला अस्पताल में मानव सेवा समिति द्वारा दानदाताओ के सहयोग से कोरोना काल मे डायलिसिस सेंटर की स्थापना कि गई थी जिसे आज 4 वर्ष पूर्ण हो चुके है और अब तक मप्र व राजस्थान के करीब 21 हजार 519 मरीजो का  डायलिसिस यहां हो चुका है। नीमच मानव सेवा समिति के सदस्य कृष्ण कुमार गोयल शरद गगरानी संदीप बंसल सहित अन्य ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल में 31 अगस्त 2020 से नीमच जिला अस्पताल में दो पुरानी और तीन नई मशीनों के साथ डायलिसिस सेंटर की विधिवत शुरुआत की गई थी इन तीन नई मशीनों में मुख्य रूप से दो दानदाता सर्वप्रथम समिति के सहयोग में आगे आए थे जिनमें अशोक गंगानगर परिवार और विक्रम सीमेंट द्वारा मशीने भेंट की गई थी उसके बाद नीमच जिला अस्पताल में डायलिसिस का क्रम प्रारंभ किया गया और प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती गई मरीजों की संख्या बढ़ते देख यहां के दानदाता गगरानी परिवार धानुका परिवार अग्रवाल परिवार द्वारा भी मशीन भेंट कर डायलिसिस सेंटर को सुविधा उपलब्ध कराई गई यही नहीं सोनीपत के उद्योगपति गुप्ता परिवार भी मानवता की इस सेवा में आगे आए और उनकी ओर से भी यहां सहयोग राशि प्रदान की गई नीमच जिला अस्पताल में स्थापित डायलिसिस सेंटर को आज 4 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं समिति के सदस्यों के साथ-साथ समाज सेवियों का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है वर्तमान में यहां 12 मशीन संचालित है और 21519 मरीजो का डायलिसिस यहां हो चुका है, यहां वन भी पॉजिटिव वह एचआईवी के मरीजों के लिए भी अलग व्यवस्था दानदाताओं के सहयोग से की गई है आगामी तीन माह में तीन मशीन और लगाने की योजना चल रही है ताकि मरीजों को बेहतर उपचार और सुविधा प्राप्त हो सके निमित्त मानव सेवा समिति सेवा के इस कार्य में अग्रणी है और समिति के सदस्यों के साथ-साथ आम नागरिक भी सेवा के इस कार्य में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वही नीमच मानव सेवा समिति के इस सेवा कार्य को मरिज भी सराहनीय बता रहे हैं ग्राम मूंदड़ा के कचरू लाल ने बताया कि वह नीमच जिला अस्पताल के डायलिसिस सेंटर में विगत 18 महीनो से अपना उपचार कराने आ रहा है यहां बेहतर व्यवस्था और सुविधा उसे मिल रही है मानव सेवा समिति द्वारा मरीजो की सुविधा का भी बेहतर ध्यान रखा जा रहा है।

Top