नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विकास नगर निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति ने 18 अगस्त को अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसे गंभीर अवस्था में नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से उसे नीमच के निजी ज्ञानोदय हॉस्पिटल में उपचार हेतु रेफर किया गया वहां करीब 10 से 11 दिन उपचार के बाद जब उक्त व्यक्ति की तबीयत अधिक बिगड़ने लगी तो उसे अहमदाबाद के लिए रेफर किया गया परंतु अहमदाबाद पहुंचने से पूर्व ही उसने मार्ग में दम तोड़ दिया,जिसके शव का परीक्षण नीमच जिला अस्पताल में पुलिस बल की मौजूदगी में कराया गया है। उक्त घटना की जानकारी मिलने पर मृतक की बहने व अन्य परिजन भी जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने मृतक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला व उसके परिजन पर हत्या के आरोप लगाए हैं। जिला अस्पताल में म्रतक की बहन सुरेखा धनगर ने जानकारी देते हुवे बताया की उसके म्रतक भाई का नाम नरेंद्र पिता बाबूलाल धनगर उम्र 37 वर्ष मूल निवासी अंबेडकर कॉलोनी है जिसका विवाह पूर्व में हो चुका है और उसकी विवाहिता पत्नी झारखंड में रहती है विगत पांच वर्षों से वह गांव रामखेडा की निवासी प्रेमबाई पति भेरूलाल,उसकी लड़की ममता,भाई अर्जुन और मामा के लड़के विष्णु के साथ विकास नगर में निवास कर रहा था,हमे आज ही पता चला कि मेरे भाई नरेंद्र ने 18 अगस्त को जहर खा लिया था जिसका इलाज 10 दिनों से ज्ञानोदय हॉस्पिटल में चल रहा था और उसे अहमदाबाद रेफर किया गया था जहां से उसकी डेड बॉडी को नीमच लाया जा रहा है नरेंद्र कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकता है उसकी उपरोक्त लोगों द्वारा जहर देकर हत्या की गई है,म्रतक की बहन सुरेखा ने उपरोक्त लोगो पर कार्यवाही की मांग की है। वहीं उक्त घटनाक्रम को लेकर यह जानकारी भी सामने आई है कि मृतक नरेंद्र के साथ रहने वाली प्रेमबाई व उसके परिवार के सदस्य मृतक के पीएम को लेकर पुलिस सहायता हेतु पहले कैंट थाना पहुंचे थे जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में मृतक के शव का परीक्षण कराया गया है। इस मामले में कैंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि नरेंद्र पिता बाबूलाल धनगर उम्र 37 वर्ष ने बीते दिनों जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था जिसके चलते आज उसकी मौत हो गई है पुलिस की मौजूदगी में मृतक के शव का परीक्षण करवाया जा रहा है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि उसकी हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है यह जांच का विषय है।