नीमच। नगर पालिका परिषद नीमच के मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेंद्र वशिष्ठ ने सागर मंथन को जानकारी देते हुवे बताया कि नीमच शहर की जनता को 10 सितंबर से 2 दिन के स्थान पर एक दिन छोड़कर पेयजल वितरण किया जावेगाl श्री वशिष्ठ ने बताया कि गत वर्ष अल्प वर्षा होने के कारण जाजू सागर बांध में पर्याप्त मात्रा में पानी संग्रहित नहीं होने के कारण नीमच शहर में 2 दिन छोड़कर पेयजल वितरण किया जा रहा था परंतु इस वर्ष जाजू सागर बांध में चालू वर्षा काल के चलते करीब 20 फीट पानी संग्रहित हो चुका है जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा एवं जलकल विभाग सभापति श्रीमती छाया जायसवाल व अन्य अधिकारियों से चर्चा उपरांत 10 सितंबर से नीमच शहर में 2 दिन छोड़कर की जाने वाली जल सप्लाई एक दिन छोड़कर वितरण करने का निर्णय लिया गया है l