नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले झंझरवाड़ा इंडस्ट्री एरिया में रविवार को एक फार्म हाउस पर बने पानी के पानी टैंक में डूबने से युवक की मौत का मामला सामने आया है।घटना की सूचना पर बघाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया,जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा गया।जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम रोहित पिता कैलाश भील उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी गाँव धुवाला राजस्थान मेवाड़ बताया जा रहा है जो वर्तमान में नीमच में प्रदीप बंसल फार्म हाउस पर चौकीदारी का काम करता था।जानकारी में सामने आया कि सोमवार को मृतक युवक अपने साथी को नहाने की कह कर गया था।परंतु जब काफी देर तक वह नहीं लौटा तो साथियों ने वहां बने पानी के टैंक में जाकर देखा तो फार्म हाउस पर बने पानी के टैंक में युवक का शव तैरता मिला।घटना की जानकारी मिलते ही बघाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया,जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया,घटना की जानकारी पर फार्म हाउस संचालक के साथ मृतक युवक के परिवारजन भी जिला अस्पताल पहुंचे थे।उक्त मामले में बघाना पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे जांच शुरू की है।