नीमच।बाबा रामदेव रेगर समाज समिति नवयुवक मंडल बघाना द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी लोक देवता बाबा रामदेव जी के जन्मोत्सव के अवसर पर धनेरिया रोड बघाना स्थित बाबा रामदेव मंदिर पर दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन आज बुधवार से किया जा रहा है जिसमे आज बुधवार को प्रातः 10:00 बजे वाहन रैली व रात्रि 9:00 बजे भजन संध्या का आयोजन किया गया। वही कल गुरुवार को मंदिर से भव्य चल समारोह निकाला जाएगा। उक्त सन्दर्भ में जानकारी देते हुए बाबा रामदेव रेगर समाज समिति बघाना के अध्यक्ष यशपाल आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा रामदेव के जन्मोत्सव पर नवयुवक मंडल के नेतृत्व में बुधवार को प्रातः 10:00 बजे नई रेगर कॉलोनी बघाना से वाहन रैली प्रारंभ की गई थी जो बाबा रामदेव मंदिर रेलवे फाटक विजय टॉकीज चौराहा फव्वारा चौक बारादरी घण्टाघर जाजू बिल्डिंग रेलवे स्टेशन मार्ग होली चौक अहीर मोहल्ला होते हुए बाबा रामदेव मंदिर पर समाप्त हुई।ओर रात 9:00 बजे से बाबा रामदेव मंदिर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया है कल गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे बाबा रामदेव मंदिर बघाना से विशाल चल समारोह के रूप में बाबा का ध्वज एवं बेंड तथा डीजे के साथ ही बाबा की सवारी निकलेगी जो नई रेगर कॉलोनी गली नंबर 1 गली नंबर 2 धनेरिया रोड अहीर मोहल्ला फतेह चौक होली चौक मूलचंद चौधरी हाई स्कूल होते हुए बाबा रामदेव मंदिर पहुंचेगी जहां पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम समाप्त किया जाएगा।