logo

तेज हवा और आंधी के चलते उड़े गणतंत्र दिवस के पांडाल,बिगड़ी व्यवस्था

नीमच। जिले व अंचल में बीती रात से चल रही तेज हवा और आंधी के चलते कई क्षेत्रों में नुकसान हुवा है कहि शादियों के मंडप धराशाई हुवे तो कहि लोगो के त्रिपाल व पतरे उड़ने की सूचनाएं भी मिल रही है वही स्थानीय क्रमांक 2 मैदान परेड ग्राउंड परिसर में जहां जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस के अंतिम तैयारियां पूर्ण की जा चुकी थी वही अब बीती रात से चल रही तेज हवा और आंधी के चलते गणतंत्र दिवस का पंडाल धरा शाही होकर क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके चलते व्यवस्थाएं भी बिगड़ी है हालांकि गणतंत्र दिवस समारोह में अभी चंद दिन बाकी है परंतु अचानक मौसम में आए बदलाव और तेज हवा के चलते जनजीवन भी कहीं ना कहीं प्रभावित हुआ है इधर खेतों में भी तेज हवा के चलते फसलें गिर गई है

Top