नीमच। बाबा रामदेव रेगर समाज समिति नवयुवक मंडल बघाना द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी लोक देवता बाबा रामदेव जी जन्मोत्सव भादो बीज के अवसर पर धनेरिया रोड बघाना स्थित बाबा रामदेव मंदिर पर दो दिवसीय कार्यक्रमों आयोजीत किए गए, जिसमे बीते कल बुधवार को नवयुवक मंडल द्वारा भव्य रैली निकाली गई और रात 9 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया। वही आज गुरूवार को भादो बीज के अवसर पर बाबा रामदेव मंदिर बघाना से विशाल चल समारोह निकाला गया जिसमें बाबा का ध्वज एवं बेंड तथा डीजे के साथ ही बाबा की सवारी निकली जो नई रेगर कॉलोनी गली नंबर 1 गली नंबर 2 धनेरिया रोड अहीर मोहल्ला फतेह चौक होली चौक मूलचंद चौधरी हाई स्कूल होते हुए बाबा रामदेव मंदिर पहुचा,जहां पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया।चल समारोह में सबसे आगे बेंड पर बाबा रामदेव के मधुर भजन बज रहे थे उसके पीछे डीजे पर युवतियां नृत्य करती हुई चल रही थी,चल समारोह में भक्त बाबा का ध्वज लिए शामिल रहे वही सबसे पूछे बाबा की पालकी व ज्योत थी जिसमें महिला पुरुष भक्तों द्वारा बाबा को नैवेद्य अर्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया जा रहा था।