logo

रोटरी क्लब नीमच ने किया राष्ट्र निर्माता शिक्षकों का सम्मान

शिक्षक हमें केवल किताबी ज्ञान नहीं देते, बल्कि जीवन के मूल्य भी सिखाते हैं". डॉ. पूरण सहगल
नीमच।शिक्षक दिवस शिक्षकों के समर्पण, मार्गदर्शन व योगदान के प्रति आभार प्रकट करने का दिन है। शिक्षकों का महत्व हमारे जीवन में बहुत अधिक है।शिक्षक हमें केवल किताबी ज्ञान नहीं देते,बल्कि जीवन के मूल्य भी सिखाते हैं। वे हमारे जीवन को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते तथा सही और गलत के बीच का अंतर सिखाते हैं। शिक्षक हमारे जीवन के सच्चे मित्र हैं,जो हमें ज्ञान,अनुभव और सफलता की ओर ले जाते हैं। उक्त उद्गार प्रख्यात साहित्यकार एवं शिक्षाविद डॉ पूरन सहगल ने रोटरी क्लब नीमच में शिक्षक सम्मान समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। रोटरी क्लब प्रतिवर्ष उल्लेखनीय सेवाओं के लिए शिक्षकों को सम्मानित करता आया है इस कड़ी 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर जिले भर से चयनित 11 शिक्षकों को रोटरी भवन में सम्मानित किया।शासकीय विद्यालय के शिक्षक गण श्रीमती मनीषा मौर्य लेवड़ा, श्रीमती संगीता कटारिया लेवड़ा श्रीमती प्रेम कुंवर डोडिया बोरखेड़ी पानरी,सिद्धू लाल पुरोहित ढोलपुरा, बलवंतसिंह हाड़ा जमुनिया रावजी मनासा,पूरन लाल शर्मा अरनिया माली तहसील मनासा चंद्रशेखर श्रोत्रिय बामणी मनासा, श्रीमति निलेश सारस्वत उम्मेदपुरा जावद, मुकेश शर्मा नागथून तहसील जावद, शौकिन शर्मा नागथून तहसील जावद  एवं कमल अग्रवाल अठाना तहसील जावद को पुष्पहार पहनाकर,शाल श्रीफल एवं "एक्सीलेंस टीचर अवार्ड" प्रदान कर सम्मानित किया गया।समारोह मे मुख्य अतिथि साहित्यकार एवं शिक्षा विद डॉ. पूरण सहगल, क्लब अध्यक्ष रोटे शरद सचिव रोटे युजवेंद्र सिंह भाटिया, डिस्ट्रिक्ट चेयर टीचर सपोर्ट रोटे प्रवीण शर्मा एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटे सुरेश सोडानी मंचांसीन थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं रोटरी जनक पाल पी हैरिस की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन क्लब अध्यक्ष रोटे शरद जैन ने देते हुए शिक्षक के महत्व को प्रतिपादित किया।कार्यक्रम की रूपरेखा एवं शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए  डिस्ट्रिक्ट चेयर टीचर सपोर्ट रोटे प्रवीण शर्मा ने अतिथि परिचय दिया।रोटरी के चतुर्वेदी मंत्र का वाचन रोटे अशोक मोदी ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ रोटे डॉ पृथ्वी सिंह वर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी के प्रति आभार क्लब सचिव रोटी युजवेंद्र सिंह भाटिया ने माना। इस अवसर पर क्लब के रोटे अनिल चौरसिया, रोटे रमेश खंडेलवाल, रोटे प्रकाश मंडवारिया, रोटे मुकेश कालरा, रोटे दिलीप धनोतिया,रोटे दिनेश लड्ढा, रोटे गिरधारी लाल गोयल, रोटे सतीश  तोतला,रोटे राजेश पोरवाल, रोटे विजय पाटीदार ,रोटे सुरेश अजमेरा,रोटे अंतिमा भाटिया,रोटे देवेंद्र प्रेमी, रोटे अभिषेक शर्मा, रोटे पवन शर्मा, रोटे कमल गर्ग, सहित अन्य उपस्थित थे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Top