logo

आदर्श स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

सिंगोली(माधवीराजे)।05 सितम्बर गुरुवार को आदर्श शिशु विद्या मंदिर हाईस्कूल सिंगोली में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र नमन गांधी इंदौर कॉलेज के प्रोफेसर रहे।सर्वप्रथम विद्यालय के संचालक प्रकाश जोशी,नमन गांधी एवं सभी शिक्षकगणों द्वारा मां सरस्वती एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का पूजन अर्चन माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की।सभी विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस पर कविता एवं गीत प्रस्तुत किए वहीं प्रोफेसर नमन गांधी ने भी शिक्षक दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये तथा विद्यालय के प्राचार्य प्रकाशचंद्र जोशी ने भी बच्चों को शिक्षक दिवस के उपलक्ष में प्रेरणादायक कहानियां सुनाकर उनका मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रकाशचंद्र जोशी,सचिव रेखा जोशी एवं नमन गांधी विद्यालय की शिक्षिकाएं गोरी ग्वाला,कविता बैरागी,सुनीता सेन,रेणुका लबाना,नंदिनी छाता,नेहा चंदेल,ललित प्रजापत,पूजा शर्मा ने भी कार्यक्रम में उद्बोधन दिया।

Top