logo

विधायक सुरेश धाकड़ सोमवार को रावतभाटा में 40 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास

सिंगोली(माधवीराजे)।बेगूँ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ सुरेश धाकड़ 9 सितम्बर सोमवार को रावतभाटा नगरपालिका क्षेत्र में लगभग 40 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास मुख अतिथि के रूप में करेंगे।कार्यक्रम को अध्यक्षता नगरपालिका चेयरमैन मधुकंवर हाड़ा करेंगी जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में पंचायत समिति भेसरोड़गढ प्रधान आरती बारेसा,वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व प्रधान राधेश्याम गुप्ता,भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेंद्रसिंह हाड़ा,भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र दशोरा,पूर्व नगरपालिका चेयरमैन लीला शर्मा,पूर्व नगरपालिका चेयरमैन राजकुमार वधवा,पूर्व नगरपालिका चेयरमैन बंसीलाल प्रजापत,पूर्व सरपंच कुशाल बारेशा,पूर्व सरपंच कालीबाई मीणा सभी पार्षदगण,पूर्व पार्षद,भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 01 बजे मानव मंदिर प्रांगण में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ,दोपहर 01.30 बजे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सर्किल फेस- 2 पर सौंदर्यकरण व निर्माण कार्यों का शिलान्यास, दोपहर 02 बजे महाराणा प्रताप सेंट्रल पार्क भवन का लोकार्पण,दोपहर 03 बजे श्री रामदेव नगर योजना के मुटाम का शिलान्यास,दोपहर 03.30 बजे धाकड़ समाज,भील समाज,मेघवाल समाज के सामुदायिक भवन का शिलान्यास,शाम 04 बजे नगरपालिका परिसर में टीन शेड निर्माण,अधिशाषीअधिकारी, कनिष्ठ अभियंता भवन निर्माण व अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास,शाम 04.30 बजे नगरपालिका में स्वच्छ रावतभाटा अभियान के तहत शौचालय,कचरा गाड़ी,बड़े कचरा पात्र वितरण,शाम 05 बजे नगरपालिका के विभिन्न वार्डो हेतु सीवरेज नेटवर्क एवम एसटीपी निर्माण कार्य का शिलान्यास सम्पन्न करेंगे।

Top