logo

रामपुरा में कल भगवान बलदाऊ जन्मोत्सव पर भव्य रथयात्रा का आयोजन....

रामपुरा :- नगर में कल पोरवाल समाज धानमंडी रामपुरा द्वारा भगवान बलदाऊ जन्मोत्सव पर विशेष रथ यात्रा के साथ भव्य जन्मोत्सव मनाया जाएगा। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सोमवार को पोरवाल समाज धानमंडी के तत्वाधान में भगवान बलदाऊ जन्मोत्सव पर विशेष रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह रथ यात्रा दोप 12.30 नगर में स्थित बलदेव मंदिर से प्रारंभ होंगी, जो नगर के छोटा बाजार, सूरज घाट, चूना कोटी, लालबाग होते हुए पोरवाल मांगलिक भवन पहुंचेगी। जहां भगवान बलदेव जी की आरती के पश्चात प्रसादी का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पीरूलाल डबकरा सुवासरा, बंशीलाल धनोतिया वकील सा. नीमच, मुकेश पोरवाल नीमच, राजेश चौधरी गरोठ, प्रेमनारायण  गुप्ता नीमच, मुकेश दानगढ़ शामगढ़, गोविंद डबकरा पिपलिया मण्डी, पंकज पोरवाल मनासा, गोविंद कारा नीमच, सौरभ रत्नावत मंदसौर, सुनिता गोविंद मजावदिया मंदसौर, गायत्री हुकुम डबकरा गरोठ, ललिता मुकेश गुप्ता नाहरगढ़, सुमित्रा मुकेश पोरवाल नीमच आदि उपस्थित रहेंगे।

Top