logo

शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में मनाया साक्षरता दिवस 

सिंगोली(माधवीराजे)।स्थानीय वीरेंद्रकुमार शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में साक्षरता दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा ने उपस्थित समस्त अधिकारी,कर्मचारियों,छात्र- छात्राओं को साक्षरता की शपथ दिलाई और सभी ने मिलकर यह शपथ ली कि हम सभी निरक्षरता को दूर भगाएंगे और कम से कम पांच निरक्षर लोगों को अपने जीवन में साक्षर बनाने का प्रयास करेंगे।इस दौरान विद्यालय के पूर्व एवं वर्तमान छात्रों छात्र-छात्राओं और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हिंदी विभाग के प्राध्यापक दिनेश सालवी,मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य कल्याणसिंह वसुनिया तथा विभिन्न प्राध्यापक अधिकारी कर्मचारी मंच पर उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलंन कर किया गया इसके पश्चात विभिन्न स्वयंसेवकों के द्वारा मंच पर उपस्थित गुरुजनों का तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने साक्षरता पर अपने-अपने विचार सभी के साथ साझा किये एवं प्राध्यापकगणों ने साक्षरता पर अपने-अपने अनुभव विचार और संस्मरण समस्त छात्र-छात्राओं के साथ साझा किये।हरिओम लबाना,अजय खटीक,उर्मिला शर्मा,सोनिया मेहर,शंभूनाथ, अरमान मोहम्मद,जिया खान, अनीशा कुशल,राधेरमन सोनी ने साक्षरता पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर भरतलाल चौहान,परमलाल अहिरवार,डॉक्टर हरिनारायण विश्वकर्मा,डॉक्टर हरिप्रकाश मिश्रा,डॉ जयसिंह यादव,विजयकुमार,गुणबाला पाराशर आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा ने किया तथा समस्त अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं का आभार श्री जावेद हुसैन कुरैशी ने व्यक्त किया।

Top