नीमच। गणेश चतुर्थी के मौके पर शहर सहित अंचल में हवन पूजन के साथ विधिवत गणपति बप्पा मोरिया के जयघोष लगाते हुवे विघ्नहर्ता श्री गणेश की स्थापना की गई है।जहां दूसरे दिन भी सुबह से ही पूजा-अर्चना का क्रम जारी रहा और आगामी 9 दिनों तक यह क्रम जारी रहेगा जहा भगवान गणेश का आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा साथ ही सुबह शाम आरती के बाद उन्हें विभिन्न व्यंजनों का भोग लगाकर प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा। गणेश उत्सव को लेकर भक्तों में उत्साह का माहौल देखा गया है स्थापना के बाद से ही शहर के विभिन्न स्थानों पर सजे पांडालों में भक्तों का आना-जाना लग रहा है वही सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स भी तैनात नजर आया है। हर तरफ उत्साह का वातावरण दिखाई दे रहा है गली मोहल्ले में भगवान गजानन की मूर्तियां स्थापित कर सुबह-शाम आरती का क्रम शुरू हो गया है सारा शहर इन दोनों गणपति बप्पा की भक्ति में सराबोर दिखाई दे रहा है।बतादे कि शहर के विजय टॉकीज चौराहे पर आर्यन्स ग्रुप द्वारा भगवान श्री गणेश का भव्य महल सजाया गया है जिसमें विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है और आकर्षक विद्युत साज सज्जा भी यहां की गई है इसी के साथ चौराहों पर भी लाइट लगाई गई है शहर के दशहरा मैदान में गणपति ग्रुप द्वारा भव्य पंडाल सजाया गया है जहां गणपति बप्पा की मूर्ति के साथ आकर्षक फवारे नकली जेब्रा,ऊंट,हिरण,पहरेदार भी लगाए है जो भक्तों का मन मोह रहे है। शहर के लायंस पार्क चौराहे पर लावण्या ग्रुप द्वारा भगवान श्री गणेश की आकर्षक प्रतिमा विशेष पंडाल और आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है पंडाल में कांच के हाथी घोड़े और अन्य प्रतिमाएं भी लगी है जो आकर्षण का केंद्र है।