सिंगोली(माधवीराजे)।68 वीं जिला स्तरीय साइकिलिंग ट्रैक प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 9 सितम्बर 2024 को क. पा.शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोराव में हुआ जिसके मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक डॉ सुरेश धाकड़ एवं अध्यक्षता सुनील जैन भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भैंसरोडगढ़ और विशिष्ट अतिथि जगदीशपुरी पूर्व मंडल अध्यक्ष, नंदकिशोर मीणा पंचायत समिति सदस्य भैंसरोडगढ़,दिलीप वैष्णव मंडल उपाध्यक्ष,सुरेश धाकड़ पूर्व मंडल महामंत्री,रामस्वरूप प्रजापत मंडल मंत्री,मनीष गांधी,ओमप्रकाश सेन,डॉक्टर जयप्रकाश कुमावत,सुरेंद्र यादव प्रधानाचार्य म.गा.रा.वि बोराव एवं आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवचरण मीना रहे।सभी अतिथियों को माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया तत्पश्चात सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया।विद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट कर ध्वज सलामी दी गई एवं मुख्य अतिथि द्वारा ध्वज फहराया गया।मुख्य निर्णायक मनोज सोनी द्वारा प्रतिभागियों को साइकिल रेस में होने वाले इवेंट्स के बारे में जानकारी दी।उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में कुल छात्र एवं छात्रा वर्ग में पांच-पांच टीमों ने भाग लिया जिसमें कुल 42 प्रतिभागी सम्मिलित रहे।आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवचरण मीना द्वारा बच्चों को अच्छा खेल प्रदर्शन एवं खेल को खेल की भावना से खेलने और अपने जिले का नाम राज्य स्तर पर रोशन करने की बात कही।मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक डा. धाकड़ ने प्रतिभागियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी अपने जीवन में प्रतिदिन शामिल करने के लिए प्रेरित किया एवं उन्होंने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है और हम खेल के द्वारा ही स्वस्थ रह सकते हैं।अध्यक्ष श्री सुनील जैन ने अपने उद्बोधन में बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता उनके निज ग्राम में आयोजित होना उनके लिए गौरव की बात है उन्होंने सभी प्रतिभागियों को हार जीत पर ध्यान न देकर खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए कहा।मुख्य अतिथि डॉ धाकड़ ने हरी झंडी दिखाकर रेस प्रारंभ की।निर्णायक मंडल में अशोककुमार यादव,सुरेंद्र यादव,कमलेश गुप्ता,विश्वनाथसिंह गौड़,अमिता शर्मा एवं विद्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।