logo

दुग्ध वाहन की टक्कर से  एक की मौत एक घायल, पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा, मामला जांच में

नीमच।सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भाटखेड़ा चौराहे पर सोमवार देर शाम एक दुग्ध वाहन के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया, जिसका जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार भारत पिता बंसीलाल भील निवासी ग्राम केलुखेडा बीती देर श्याम धानुका फैक्ट्री से काम कर अपने साथी के साथ बाइक पर नीमच की ओर आ रहा था इसी दौरान भाटखेड़ा चौराहे के यहां दुग्ध वाहन के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उपरोक्त बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी।घटना के बाद उपरोक्त दोनों को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सको ने है भरत को मृत घोषित कर दिया वही एक अन्य का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है मंगलवार सुबह सिटी पुलिस द्वारा मृतक भरत का शव परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौंपा है और मामले में पुलिस में मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है।

Top