logo

राधा अष्टमी के अवसर पर निकला चल समारोह, 56 भोग महा आरती का हुआ आयोजन

नीमच। श्री चंद्रवंशी ग्वाला गवली समाज ग्वालटोली के तत्वाधान में बुधवार को राधाअष्टमी महोत्सव श्री राधाकृष्ण मंदिर ग्वालटोली पर बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया जिसमे सर्व समाज की माता बहने व धर्म प्रेमी जनता शामिल हुई।ग्वाल टोली स्थित राधाकृष्ण मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई,जिसमें मुख्य आकर्षण डीजे,ढोल, बैंड,झांकी रही।देर शाम मन्दिर पर 56 भोग महाप्रसादी एवं आरती का आयोजन भी किया गया। उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुवे श्री चंद्रवंशी ग्वाला समाज नवयुवक मंडल अध्यक्ष दिलीप ग्वाला व प्रवक्ता रवि दीवान ने संयुक्त रूप से बताया कि श्री चंद्रवंशी ग्वाला गवली समाज द्वारा हर वर्ष राधा अष्टमी महोत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जाता है इस वर्ष भी राधा अष्टमी के अवसर पर श्री राधा कृष्ण मंदिर पर विभिन्न आयोजन किए गए,जिसमें राधा कृष्ण मंदिर से विशाल चल समारोह निकाला गया जो ग्वालटोली के विभिन्न मार्गो से होता हुआ पुनः राधा कृष्ण मंदिर पर पहुंचा जहां चल समारोह का समापन किया गया देर शाम मंदिर में छप्पन भोग का आयोजन महा आरती और प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई। चल समारोह में डीजे ढोल और बैंड शामिल थे मधुर भजनों पर महिलाएं बालिकाए व युवा नृत्य करते हुवे चल रहे थे।बग्गी में लड्डू गोपाल सवार थे,पीछे ट्रैक्टर में बच्चे राधाकृष्ण का स्वंग धरे शामिल रहे।

Top