logo

क्षत्रिय नायक समाज के आराध्य देव श्री पाबूजी राठौर के जन्मोउत्सव पर युवा संगठन द्वारा निकाली गई विशाल वाहन रैली

नीमच। क्षत्रिय नायक समाज के आराध्य देव श्री पाबू जी राठौर के जन्मोउत्सव के अवसर पर क्षत्रिय नायक समाज युवा संगठन द्वारा ग्राम कुचड़ोद से भव्य वाहन रैली निकाली गई,यह वाहन रैली ग्राम कुचड़ोद से प्रारम्भ हुई जो नीमच शहर के प्रमुख मार्गों से होति हुई ग्राम ढांकनी हुचेगी जहा रैली का समापन किया जाकर विभिन्न आयोजन होंगे, क्षत्रिय नायक युवा संगठन प्रदेश सचिव श्रवण नायक व क्षत्रिय नायक युवा संगठन के जिला अध्यक्ष पप्पू नायक ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि आज क्षत्रिय नायक समाज के आराध्य देव श्री पाबू जी राठौर का जन्मोउत्सव है जिसको लेकर क्षत्रिय नायक युवा संगठन द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम कुचड़ोद से विशाल वाहन रैली निकाली गई है जो कुचड़ोद से प्रारंभ होकर जीरन भाटखेड़ा चौराहा नीमच के प्रमुख मार्गो से होते हुए यह रैली ग्राम ढाकनी पहुंचेगी जहां आराध्य देव की प्रतिमा पर चांदी का छत्र चढ़ाया जाएगा उसके साथ ही विभिन्न सामाजिक गतिविधियों आयोजित कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा,इस रैली में सबसे आगे डीजे पर आराध्य देव श्री पाबूजी राठौड़ के मधुर भजन बज रहे थे पीछे दो पहिया वाहन पर हाथों में भगवा ध्वज लिए युवा शामिल थे वाहन रैली में फूल बरसाती  तोप भी शामिल थी और खुली जीप रूपी रथ में श्री पाबू जी महाराज की तस्वीर विराजित थी।वाहन रैली का मार्ग में विभिन्न संगठनों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया गया।

Top