logo

यादव समाज के स्वाभिमान दिवस फूल ढोल ग्यारस के अवसर पर निकली विशाल वाहन रैली

नीमच। यादव महासभा नीमच केंट दुवारा शनिवार को अपना 100 वा स्वाभिमान दिवस फुलडोल ग्यारस बड़े ही हर्ष उल्लास व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है जिसको लेकर समाज के युवाओं महिलाओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है स्वाभिमान दिवस के पर्व पर समाजजन द्वरा यादव मंडी स्थित सत्यनारायण मन्दिर से भव्य वाहन रैली निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्ग शंकर आइल मिल चौराहा,विजय टॉकीज चौराहा,कमल चोक,गायत्री मन्दिर रोड़, ग्वाल टोली,डाक बंगला, यादव मंडी,पिपलीचोक चौराहा,नीमचसिटी,माणक टॉकीज,बारादरी,नयाबाजार घण्टाघर कुम्हारा गली होते हुए सत्यनारायण मन्दिर पर समाप्त हुई,इस वाहन रैली में यादव समाज के बच्चे युवा बुजुर्ग,ओर महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही समाज की इस वाहन रैली का सर्व समाजजनो द्वरा मार्ग में पुष्प वर्षकार जगह जगह स्वागत सत्कार किया गया।

Top