logo

रतनगढ़ के दाऊदी बोहरा समाज में मनाई ईद मिलादुन्नबी

रतनगढ़। रतनगढ़ में रविवार सुबह दाऊदी बोहरा समाज ने पैगंबर मोहम्मद की सालगिरह के मौके पर ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार मनाया जनाब  आमिल साहब शेख बुरहानुद्दीन एवं सदर युसूफ भाई एवं वरिष्ठ समाज जनों की उपस्थिति में जुलूस निकाला गया  समाज जनों द्वारा आज प्रातः  8:30 बजे बुरहानी इंग्लिश स्कूल से जुलूस प्रारंभ किया जो नगर के विभिन्न मार्गो से होता होगा समाज की मस्जिद पहुंचा
यहां हुआ स्वागत
बोहरा समाज द्वारा ईद मिलादुन्नबी के जुलूस का रतनगढ़ के प्रमुख समाजसेवी श्री गोवर्धन लाल चारण परिवार व मित्र मंडल वार्ड नंबर 3 के पार्षद श्रीमती पूजा श्याम पुष्प पाराशर अंकल टेंट हाउस द्वारा समाज का स्वागत अभिनंदन किया गया इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री कचरू लाल गुर्जर भाजपा मंडल महामंत्री श्री पिंकेश मंडोवरा पार्षद प्रतिनिधि गोपाल राठौर एवं वार्ड के वरिष्ठ नागरिक  एवं युवा उपस्थित थे

Top