logo

 भारतीय सुभाष सेना ने मनाई नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती 

नीमच। भारतीय सुभाष सेना ने रविवार को स्थानीय फव्वारा चौक स्थित सुभाष वाटिका पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई। सुभाष सेना के सदस्य नवीन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः 9:30 बजे भारतीय सुभाष सेना द्वारा जन जन के लाडले सर्वमान्य नेता सुभाषचंद्र बोस की 125 वी जयंती सादगीपूर्ण तरीके से कोरोना नियमानुसार हर्षोल्लास के साथ सुभाष वाटिका फव्वारा चौक पर मनाई गई है प्रतिवर्षानुसार होने वाले भव्य आयोजन को इस बार कोरोना महामारी के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए  सादगीपूर्ण रूप से मनाए जने का निर्णय संगठन ने लिया था। तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का उद्घोष देने वाले जन जन के लाडले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती बड़े ही सादगी पूर्ण तरीके से सुभाष सेना द्वारा बनाई गई है इस दौरान देश के वीर शहीदों को यहां याद किया गया है आज यहां सभी संगठनों के एवं अन्य दलों के लोग व प्रबुद्ध जल एकत्रित हुए हैं और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों को याद किया जा रहा है और उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रण लिया गया है कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी स्थानीय कलाकारों द्वारा दी गई है हाथी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया है इस दौरान बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्ध नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारी एवं सुभाष सेना के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

Top