नीमच।कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सकराना घाटे पर सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा घटित हुआ, जिसमें एक ट्राला चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी इस घटना में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई,जिसे नयागांव टोल एंबुलेंस द्वारा नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की, इसके बाद कैंट पुलिस द्वारा मृतक के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौंपा व मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार कन्हैयालाल पिता भेरूलाल माली उम्र 50 वर्ष निवासी नयागांव सोमवार को बाइक पर सवार होकर ग्राम सावन शोक के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था इसी दौरान सकराना घाटे पर ट्राले के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे जोरदार टक्कर मार दी इस घटना में उसकी मौके पर मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है।