नीमच।आर्यवीर दल नीमच और भारत विकास परिषद् शाखा विवेकानंद नीमच के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय चरित्र निर्माण और आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर रविवार को स्वर्णकार धर्मशाला में आयोजित किया गया।जिसका संचालन सार्वदेशिक आर्यवीर दल मध्य प्रदेश और विदर्भ के संचालक भैरूसिहं आर्य के नेतृत्व में किया गया।इस शिविर में 120 आर्यवीर एवं वीरांगनाओं ने भाग लेकर उत्तम चरित्र और आत्मरक्षा के गुण सीखे,शिविर में भाग लेने वाले आर्य वीर-वीरांगनाओं को अतिथि पवन पाटीदार भाजपा जिलाध्यक्ष के द्वारा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद से अध्यक्ष मनीष विजयवर्गीय,सचिव ललित कुमार राठी, वित्तसचिव कन्हैया सिंहल तथा महिला प्रमुख प्रियंका रांगणेकर एवं संस्कार प्रमुख श्रीमती रश्मि बोहरा के साथ अनेक सदस्य उपस्थित रहे। आर्यवीर दल नीमच की ओर से जिला संरक्षक जगदीश हरित, सुदाम रामनानी एवं रामलाल बोरीवाल के साथ आर्य वीर दल के राजू गौड़, किशोर लालवानी, प्रेम सुख वर्मा, मुकेश मेघवाल व सभी पदाधिकारी और आर्यवीर उपस्थित रहे। व्यायाम शिक्षक प्रवीण आर्य,अर्जुन, विशाल, नरेश के साथ आर्यसमाज मंदसौर, नारायणगढ, निंबाहेड़ा से पदाधिकारी भी नीमच पहुंचे और शिविर में भाग लिया।