logo

सब जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश ने उड़ीसा को किया पराजित, द ग्रेट खली को देखने उमड़े खेल प्रेमी दर्शक,

नीमच।फुटबॉल के लिए प्रख्यात मालवा की लाल माटी की ऊर्जावान धरा नीमच में खेली गई।सब जूनियर गर्ल्स फुटबॉल चैम्पियनशिप लीग मुकाबलों को जीतने के लिए फाइनल में दोनों ही टीमों में जबरदस्त उत्साह देखा गया,फाइनल मैच मंगलवार को दूधिया रोशनी में उड़ीसा और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों में कांटे का मुकाबला था। मध्य प्रदेश की टीम की जर्सी नंबर 7 सामनी धुर्वे ने एक गोल किया। उड़ीसा की कुंडगम अम्बालिका ने भी1गोल किया। उड़ीसा टीम की जर्सी नंबर 3 खिलाड़ी जो की गोली थी उसकी गलती से एक ऑन गोल हो गया था इसी कारण यह मैच मध्य प्रदेश की टीम दो एक से जीत गई।कार्यक्रम में ग्रेट खली ने 7:15 पर स्टेडियम में प्रवेश किया। खली का आयोजन समिति के अध्यक्ष अरुल अशोक अरोड़ा ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। खली ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया। इस अवसर पर विधायक दिलीप सिंह परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा ,संतोष चोपड़ा ,मध्य प्रदेश खेल संगठन के प्रदेश महासचिव अमित रंजन देव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मंचासिन थे। बूंदी की आतिशबाजी से खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया गया। स्टेडियम में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए द ग्रेट खली ने कहा कि मध्य प्रदेश और उड़ीसा की टीम ने अपने खेल का  उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। दूसरी बार नीमच आने का अवसर मिला नीमच की जनता खेल प्रेमी है बहुत प्यार मिला है खिलाड़ियों के प्रति लोगों में बहुत जोश और क्रेज है मध्य प्रदेश की टीम जीती उन्हें बधाई, उड़ीसा की टीम को भी बधाई हार जीत खेल के महत्वपूर्ण अंग है। दो खिलाड़ी खेलेंगे तो एक की हार और एक की जीत होती। नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है मध्य प्रदेश की जीत देश के प्रधानमंत्री के लिए अभिनव सौगात है ।वही नगर की फुटबॉल प्रेमी जनता ने एक शानदार मुकाबला देखा   । दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों में जीत के प्रति उम्मीद देखी गई संघर्ष पूर्ण मुकाबला हुआ। दोनों ही टीमों ने रोमांचक खेल का प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि इस राष्ट्रीय फुटबॉल स्पर्धा में कई उत्कृष्ट मैच देखने को मिले हैं।मध्यप्रदेश की बालिकाओं ने जहाँ लीग मैचों में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी टीमों को परास्त किया, वहीं मध्यप्रदेश की बालिकाओं ने दमखम के साथ फाइनल में प्रवेश किया। मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार सब जूनियर टीम दुधिया रोशनी में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन दिखायेंगे।17 सितम्बर को दुधिया रोशनी में हुवा, फाइनल मैच को लेकर डॉ. राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम लालमाटी के खिलाड़ी मैदान पर जोश में आकर खेले।द ग्रेट खली भी खेल कार्यक्रम में सहभागी बनें। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन अभिवादन हाथ हिलाकर किया ।फुटबॉल मैच में प्रोत्साहन के लिए जवानों, अधिकारियों के साथ ही नीमच के खेल प्रेमी  बालिकाओं का उत्साह बढ़ाने बड़ी संख्या में उपस्थित थे। महिला सब जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता में जीसी सीआरपीएफ नीमच, साक्षी सुरक्षा वेलफेयर फाउंडेशन, चंदनबाला फिजियोथैरेपी, नगर पालिका नीमच, ज्ञानोदय मल्टी हॉस्पिटल,  फाइट ऑफ़ किंग आदि का सहयोग उल्लेखनीय रहा।  फाउंडेशन द्वारा इन सभी पदाधिकारियों संस्थाओं के प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया और सभी का धन्यवाद व्यक्त किया गया। मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन और जिला फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में  आयोजित सब जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ  अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया  गया।डॉ राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में 17 सितम्बर  मंगलवार  शाम 6.30 बजे  फाइनल मैच मप्र और उड़ीसा बीच खेला गया।   आयोजन समिति पदाधिकारियों द्वारा निःशुल्क पास वितरण किए गए थे।कार्यक्रम का संचालन पंकज  श्रीवास्तव ने किया तथा आभार संतोष चोपड़ा ने व्यक्त किया।

Top