नीमच।विश्व हिन्दू परिषद् के गौ रक्षा विभाग की देशी गौवंश रक्षण संवर्धन परिषद् की आवश्यक बैठक मालवा प्रांत में उज्जैन ग्रामीण से पधारे प्रांत गौ रक्षा प्रमुख महेंद्र सिंह डोडिया व विभाग गौरक्षा प्रमुख लक्ष्मण राठौर की उपस्थिति में गौधाम बालाजी मंदिर स्थित सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस अवसर पर प्रांत गौरक्षा प्रमुख महेंद्र सिंह डोडिया ने कहा कि शहरों में घूम रहे हैं निराश्रित गोवंशों को तत्काल गौशलाओं में पहुंचाया जाये लेकिन यह आदेश कागजों में ही सिमट कर रह गया तथा जिसके कारण दिन प्रतिदिन एक्सीडेंटो की संख्या बढ़ रही है जिनमें गोवंश चोटिल हो रहे हैं तथा कुछ काल के मुंह में समा जा रहे हैं तथा जनता को भी एक्सीडेंट के कारण जूझना पड़ रहा है जिसके कारण सरकार की छवि भी खराब हो रही है जबकि माननीय मुख्यमंत्री जी गोवंशो को लेकर काफी चिंतित रहते हैं उसके बावजूद भी गोवंश व्यवस्थित नहीं हो पा रहा क्योंकि जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। जबकि शासन से गौशालाओं के नाम पर करोड़ों रुपया जनपदों में दिया जा रहा है फिर भी गोवंश सड़कों पर ही है जबकि जनपदों में हर ग्राम पंचायत तथा ब्लॉकों में चारागाह की जमीने पड़ी होगी तथा जिला प्रशासन को चारागाह की जमीन खाली करानी चाहिए तथा उसमें गौ आश्रय स्थल तथा निराश्रित गोवंशो के लिए चारे की व्यवस्था की जा सकती है लेकिन जमीने तो दबंग लोग घेरे हुए हैं।जिनको खाली कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है बल्कि जनपदों में जिला प्रशासन चारागाह की जमीन के नाम पर चुप्पी साधे रहते हैं तथा अधिकारी अपनी नौकरी का समय काटते रहते है तथा शासन को अवगत करा देते हैं कि जनपद में निराश्रित गोवंशो को लेकर कोई समस्या ही नहीं है तथा शासन से आये हुए माननीय व अधिकारियों को एक गौशाला का निरीक्षण कराकर अपनी पीठ थपथपा लेते है कि सब ठीक ठाक निपट गया और अगर यही गौशालाओ का औचक निरीक्षण किया जाये तो हकीकत सामने आ जायेगी।जबकि गोवंश सुरक्षित करना केवल किसी संगठन का कार्य नहीं है अपितु संपूर्ण हिन्दू समाज का कार्य है। इसलिए हम सबको मिलकर इस कार्य को करना चाहिए। विश्व हिंदू परिषद विभाग गौ रक्षा प्रमुख लक्ष्मण राठौर ने कहा कि गोवंश तस्करी बंद हो, पशु बाजार बंद किए जाएं, जिस थाना क्षेत्र में गो तस्करी होती हैं तो थाना प्रभारी को निलंबित किया जाए, एक से अधिक बार वाहन गो तस्करी करते पकड़े जाने पर रासुका के तहत प्रकरण दर्ज किया जाए। गोचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त की जाए। गोपाष्टमी विश्व हिन्दू परिषद् का वार्षिक कार्यक्रम है। इस दिन गौ माता का पूजन व श्रृंगार करके गोपाष्टमी पर्व उत्साह पूर्वक मनाया जाए। देशी गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद् की बैठक में जिला गौ रक्षा प्रमुख जगदीश नागर, दिलीप ग्वाला, पं रामअवतार शर्मा, बंटी अग्रवाल, जयवर्धन नागर, मांगीलाल मकवाना, रवि सेन, सचिन, बबलू किलोरिया, राजेश जयपाल सहित कई विहिप बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी विहिप के जिला गौ रक्षा प्रमुख जगदीश नागर ने दी है।