logo

अनंत चतुर्दशी के अवसर निकला झाकियो का करवा, अखाड़े में पहलवानों ने दिखाए हैरतअंगेज कारनामे, बड़ी प्रतिओ का बुधवार को हुवा विसर्जन, निकला चल समारोह

नीमच।अनंत चतुर्दशी के अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नीमच के विभिन्न मंदिरों से अखाड़े और झांकियां निकाली गई।जो देर रात तक फवारा चौक पर एकत्रित हुई जहां से सभी झांकियां और अखाड़े का कतारबद्ध होकर प्रमुख मार्गो से होते हुए अल सुबह 5 बजे के लगभग अपने-अपने गंतव्य तक पहुचे।मंगलवार शाम श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर चूड़ी गली से अखाड़े व झांकियां के साथ भव्य चल समारोह निकाला गया चल समारोह में दिल्ली के प्रसिद्ध झांकी मालवा की ढोल पार्टी महाराष्ट्र के ढोल  मध्य प्रदेश के फेमस डीजे अखाड़ा लेजिम पार्टी तथा पहलवानों द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए गए। इसी प्रकार माधोवपुरी बालाजी महू रोड से भी अखाड़ा व झांकियां निकाली गई।इस दौरान अनंत चतुर्दशी के अवसर पर अखाड़े के साथ निकलने वाले चल समारोह का वीर शिरोमणि बाबा ग्रुप द्वारा समस्त अखाड़े के उस्ताद व खलीफाओं का स्वागत सम्मान कर धर्म प्रेमी जनता के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई।शहर के दशहरा मैदान में गणपति ग्रुप द्वारा स्थापित किए गए कष्टभंजन गणेश का अलौकिक श्रृंगार किया गया और रात्रि 8:00 बजे महाआरती के बाद भक्तों को अन्नकूट का प्रसाद वितरण किया गया।शहर के विजय टॉकीज चौराहे पर आर्यांस ग्रुप द्वारा विशेष आयोजन और आकर्षक सजावट की गई, लायंस पार्क चौराहे पर लावण्या ग्रुप द्वारा भगवान श्री गणेश का विशेष श्रृंगार महा आरती और प्रसाद वितरण किया गया। इसी प्रकार शहर के 40 नंबर चौराहा पर भी आकर्षक सजावट के साथ आयोजन  हुवे।आर्यांस ग्रुप लावण्या ग्रुप गणपति ग्रुप सहित विभिन्न संगठनों द्वारा स्थापित की गई विघ्नहर्ता श्री गणेश की बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन आज बुधवार को जिला मुख्यालय के समीप स्थित बड़े जलाशयो में क्रेन के माध्यम से किया गया इसके पूर्व स्थापना स्थल से भव्य चल समारोह ढोल और डीजे कि थाप पर निकल गया। जो शहर के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरा।

Top