logo

 विजयारानी मेहता बनी मुदीता श्री जी म.सा.

रविवार को बेगूँ में ग्रहण की दीक्षा

सिंगोली(निखिल रजनाती)।नगर का नाम रोशन करने वाली नगर की बेटी विजयारानी मेहता जैन 23 जनवरी रविवार को भगवती दीक्षा ग्रहण कर  मुदीता श्री जी म.सा बन गई।मिली जानकारी के अनुसार 23 जनवरी रविवार को राजस्थान के बेगूँ में भव्य भगवती दीक्षा महोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें सिंगोली की बेटी विजयारानी मेहता ने संसार के सारे सुखों को त्याग कर संयम पथ पर चलने के लिए आचार्य सम्राट 1008 श्री शिवमुनि जी म.सा एवं युवाचार्य महेंद्रमुनि जी म सा की आज्ञानुवर्तिनी भारत कोकिला मेवाड़ सिंहनी पूज्या गुरूमाता श्री यशकंवर जी म.सा की सुशिष्या श्री रमिलाकंवर जी म सा,मनोहर कंवर जी म सा,पारसकंवर जी म सा,प्रवचन चन्द्रिका उपप्रर्वतिनी श्री मैनाकंवर जी म.सा आदि ठाणा 20 के सानिध्य में दोपहर सवा बारह बजे शुभ मुहूर्त में पूज्या मैनाकंवर जी महाराज म.सा के मुखारबिन्द से जैन भगवती दीक्षा ग्रहण करके नये जीवन में प्रवेश किया और मुदीता श्री जी म सा बनी।भगवती दीक्षा से पहले समाजजनों ने दीक्षार्थी बहन का वरघोड़ा निकाला और परिवार तथा समाजजनों की उपस्थिति में विजयारानी ने संसारिक चौला उतार कर केश लोच करवाते हुए संयम का बाना पहन कर साध्वी का चौला पहना और पूज्या मैनाकंवर जी म सा की सुशिष्या बनते हुए उनके मुखारबिन्द से दीक्षा ग्रहण की।रविवार को सम्पन्न हुए भगवती दीक्षा  महोत्सव में बेगूँ उपखंड अधिकारी, पुलिस एसडीपीओ सहित कई राजनेता और समाजजन एवं बेगूँ, कदवासा, धारड़ी, चेची, कल्याणपुरा, पारसोली, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजौलियाँ, सिंगोली, कास्यां, डाबी, जाट, नीमच सहित कई स्थानों के श्रावक श्राविकाएँ उपस्थित थे।

Top