logo

बेटी पलक तिवारी ने विदेश में किया, क्षेत्र, प्रदेश व देश का नाम रोशन

रामपुरा। नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम सारू की सुपुत्री श्रीमती किरण-निमिष  तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने दुबई में भारतीय महिला दुबई ग्रुप में बेस्ट कॉर्पोरेट करियर का अवार्ड प्राप्त कर रामपुरा नगर सहित भानपुरा, प्रदेश व देश का नाम विदेश में रोशन किया! यह अवार्ड दुबई में उसके शानदार व्यावसायिक कार्य और असाधारण सामाजिक योगदान एवं उत्कृष्ट व्यक्तित्व के लिए दिया गया! ज्ञात रहे यह अवार्ड महामहिम लैला एल अटफानी, रीमा महाजन और हरजोत के करकमलो  द्वारा प्राप्त किया, इस अवसर पर वंदना सुधीर( भारतीय प्रतिनिधित्व दुबई) और अभिनेत्री समीरा रेड्डी भी उपस्थित थी, पलक तिवारी दुबई में मर्क कंपनी इंटीग्रेशन एनालिस्ट के रूप में कार्य कर रही है, इस शानदार उपलब्धि पर बेटी पलक ने देशभर में जो नाम रोशन किया है उसके लिए परिवारजनों एवं स्नेही जनों ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बधाई दी है।

Top