सिंगोली। जावद क्षैत्र के विधायक एवं प्रदेश के सूक्ष्म,लघु,मध्यम उद्योग,विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के निर्देश पर 23 जनवरी रविवार को स्थानीय शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विशेष शिविर लगाकर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें 10 सदस्यीय पाँच टीमों द्वारा प्रत्येक व्यक्ति के शरीर की 14 तरह की जाँचें की गई।रविवार को सुबह 10 बजे से शुरू किए गए विशेष शिविर में दोपहर 3.30 बजे तक 125 से अधिक महिला-पुरुषों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया।उक्त आशय की जानकारी देते हुए विशेष शिविर आयोजित करने वाली जी-ईटा हेल्थकेयर प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के प्रबंधक अमितकुमार यादव ने बताया कि रविवार को शिक्षकों एवं उनके परिजनों की सिंगोली,कदवासा,रतनगढ़,झांतला,अथवाँकलां के स्वास्थ्य केंद्रों के लैब टेक्नीशियन और स्टॉफ नर्सों द्वारा शारीरिक जाँचें की गई जिनमें कैल्शियम,कोलेस्ट्रॉल,ग्लूकोज,ईसीजी के साथ ही रक्त एवं हड्डियों सम्बन्धी जाँचें शामिल हैं।निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में दीपक वर्मा द्वारा परीक्षण करवाने वालों का पंजीयन किया जा रहा था जबकि स्वास्थ्य परीक्षण दल में सम्मिलित हेमराज वर्मा,शहजाद मंसूरी,आमना बानो,सन्तोष सोलंकी,अनिता वर्मा,शाहरुख खान,विष्णु सुतार,रीना शर्मा और मोनू द्वारा ईसीजी,रक्त व हड्डी परीक्षण का कार्य किया।