logo

करंट की चपेट में आने से 16 वर्षीय बालक की मौत, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा

नीमच। जिले के मनासा थाना क्षेत्र अन्तर्गत आनेवाले  ग्राम मालाखेड़ा निवासी 16 वर्षीय बालक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई जिसे बेसुध अवस्था में परिजन तत्काल नीमच जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की है इसके बाद पुलिस द्वारा मृतक बालक के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौप है मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है।जिला अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार सुनील पिता दूलेसिंह बंजारा उम्र लगभग 16 वर्ष आज बुधवार को अपने घर पर था इस दौरान वह घर के दरवाजे में फैले करंट की चपेट में आ गया,घटना वह बेसुध हो गया जिसके बाद बालक को परिजन व पड़ोसी तत्काल नीमच जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान नाबालिक बालक घर पर अकेला था और उसके परिजन खेत पर कार्य करने गए थे जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो वह भी रोते बिलखते नीमच जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां माहौल गमगीन हो गया और मृतक नाबालिक के परिजन विलाप करने लगे इस दौरान अस्पताल के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।फिलहाल पुलिस ने मृतक बालक के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।वही मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही की गई है।

Top