नीमच। अग्रवाल समाज के आराध्य श्री अग्रसेन महाराज का 5148 वां जयंती महोत्सव समारोह अग्रवाल समाज नीमच के तत्वाधान में सीएसवी अग्रोहा भवन पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है। अग्रवाल समाज नीमच के अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल, सचिव अशोक मंगल ने जानकारी देते हुवे बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को महाराजा अग्रसेन के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण के साथ किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शैलेंद्र गर्ग मौजूद रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश गर्ग डीपी ने की।कार्यक्रम के दौरान जियो जिंदगी के रंग हंसी फुवारों के संग, विषय पर आधारित प्रतियोगिता के अंतर्गत 3 से 4 वर्ष आयु वर्ग में सोंग में है दम इसलिए ठरकेंगे कम मूवी ऑन द बेस्ट का आयोजन हुवा,8 वर्ष आयु वर्ग में बच्चे बनें फिल्मी सितारे बताए उनके अंदाज सारे रॉकस्टार कपल,9 से 12 वर्ष आयु वर्ग में बचपन के रंग मिट्टी के खेल खिलौने के संग,4 बजे 12 से 15 वर्ष आयु वर्ग में हसेंगे हसाएंगे आप सभी का मन बैलाएं कॉमेडी करैक्टर,4.30 बजे से 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में बन कठपुतली दिखाओ नाचो ऐसे हो जाएं खुशियों का मेल,4.30 बजे दर्शकों के लिए आकर्षक खेल,5 बजे प्रस्तुति नारी सुरक्षा, सम्मान,स्वावलंबन,सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।