सिंगोली।24 जनवरी सोमवार की अलसुबह अज्ञात बदमाशों ने सिंगोली कस्बे के नई आबादी स्थित शराब ठेकेदार के कार्यालय पर धावा बोलकर 20 लाख रुपये ले गए।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह लगभग 3 बजे कस्बे के वार्ड क्रमांक 1 में स्थित शराब ठेकेदार के कार्यालय में घुसकर बदमाशों ने पहले दो अलग अलग कमरों में सोए हुए 9 लोगों को बाहर से दरवाजा बंद करके कैद करते हुए उन्हें काबू में किया वहीं एक अन्य दूसरे कमरे में सोये हुए 21 वर्षीय कमलेश पिता मानसिंह राठौड़ के साथ मारपीट करके कमरे में रखी लगभग 70 किलो वजनी अलमारी उठाकर ले गए जिसमें 20 लाख रुपये रखे हुए थे।उक्त घटना की जानकारी देते हुए शराब कम्पनी के अनिल पिता राजमल चौधरी ने बताया कि कमरों को बाहर से बन्द कर रस्सी से बांध दिया एवं दूसरे कमरे में लोहे की टामी से हमला करके रुपए रखी अलमारी उठाकर ले गए जिसमें 20 लाख रुपये रखे थे।इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।