नीमच। शहर सहित अंचल में बीती रात से हो रही कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश के चलते शहर के नदी नाले उफान पर आ गए हैं हालत यह है कि शहर की पुलिस लाइन जलमग्न हो गई है जहां प्रथम तल पर बने पुलिस के मकान में पानी भर गया है और सामान डूब चुका है ऐसे में पुलिस जवानों के परिवार मकान की छत पर बैठे हुए हैं और बचाव राहत कार्य किया जा रहा है कई घरों में जहरीले जानवर भी पानी के साथ घुसे है।जिन्हें एनडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया है।बता दे कि शहर की कनावटी रोड स्थित पुलिस लाइन जो काफी पुरानी होकर आज भी विकास की वाट जो रही है यहां सड़क नाली और पीने के पानी की समस्या के साथ अन्य समस्याओं से पुलिसकर्मी व उनके परिवार जूझ रहे हैं हर साल बारिश के दिनों में यहां बारिश का पानी घरों में घुस जाता है जिसके चलते पुलिस लाइन के निवासियों को समस्या का सामना करना पड़ता है। शनिवार को बारिश के चलते पुलिस लाइन के घरों में करीब 3 से 5 फीट पानी भर गया जिसके चलते घर में रखा सामान पानी में डूब गया वहीं यहां निवास कर रहे पुलिसकर्मी व परिवार के सदस्य घण्टो छतों पर बैठे रहे, हालांकि पुलिस लाइन में पानी की सूचना पर आला अधिकारी और वार्ड पार्षद सहित नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची है जहां बचाव राहत कार्य किया गया हैं वार्ड पार्षद भारत अहीर ने जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज और पीएम आवास योजना में बने मकान के कारण जो पानी पहले सीआरपी के नाले से होकर निकलता था वह अब सड़कों पर बहता हुआ पुलिस लाइन में घुसा है आगे की दीवार तोड़कर पानी के बहाव को सुचारू कर राहत कार्य किया जा रहे हैं। बारिश के चलते शहर का विकास नगर स्थित नाला, प्राइवेट बस स्टैंड स्थित छोटी पुलिया और पंचवटी कॉलोनी चमड़ा कारखाने के समीप स्थित पुलिया उफान पर रही।जहां सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कर्मी तैनात रहे और पुलिया पर किसी को भी आने-जाने नहीं दिया गया। पानी के कारण शहर से गांव को जोड़ने वाले मार्ग भी बंद हो गए और खेतों में भी पानी भर गया जिसके चलते फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।