logo

अज्ञात कारणों के चलते 35 वर्षीय महिला ने गटका का कीटनाशक, उपचार के दौरान मौत

नीमच।सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम किशनपुरा निवासी 35 वर्षीय महिला ने अज्ञात कारणों के चलते चूहा मार दवा का सेवन कर लिया था, जिसे परिजनों द्वारा नीमच जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया, जहां रविवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, जिसके बाद सिटी पुलिस द्वारा मृतिका का शव परीक्षण कराकर शव परिजनों को सोपा। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार रिंकी पति रोशन बाछड़ा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम किशनपुर ने शनिवार दोपहर अज्ञात कारणों के चलते चूहा मार दवा का सेवन कर लिया था। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी जिस पर परिजन उसे तत्काल नीमच जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां रविवार सुबह 8:00 बजे के लगभग उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, इसके बाद सिटी पुलिस ने मृतिका का शव परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौपा वही मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की।

Top