logo

सुवाखेड़ा खदान में डूबने से दो नाबालिक युवक युवती की मौत

नीमच।जिले के जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सुवाखेड़ा खदान में दो नाबालिक बालक बालिका की पानी मे डूबने से मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुची ओर गोताखोरों की मदद से दोनों के शव को पानी से बाहर निकाला गया।पुलिस द्वरा मौका पंचनामा बनाकर दोनों के शव को जावद के शाश्किय हॉस्पिटल लेजाया गया है जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सोपे,मामले के पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही प्रारम्भ की है।मिली जानकारी अनुसार जावद के सुवाखेड़ा की खदान में राहुल पिता धनराज नायक निवासी सुवाखेड़ा उम्र 17 वर्ष, अपनी बहन किरण के साथ कपड़े धोने गया था इसी दौरान जब वह पानी पीने खदान पर पहुंचा तो उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया जिसके बाद चीख पुकार होने पर समीप पहले से नहा रही टीना पिता सुरेश भील उम्र 16 वर्ष निवासी मोरका ने उसे बचाने का प्रयास किया।परंतु दोनों ही पानी से बाहर नहीं आ पाए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की सहायता से दोनों के शव को बाहर निकाला गया। पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए जावद के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है । जहां से पीएम के बाद दोनों के शव को परिजनों को सौंपा गया है।

Top