नीमच। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर शहरी परियोजना अधिकारी चन्द्रसिहं धार्वे के नेतृत्व में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा के मार्ग दर्शन में संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच द्वारा 13 वें. दिवस रविवार दिनांक 29 सितंबर 2024 को स्वच्छता एवं पर्यावरण अभियान के तहत सर्व प्रथम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 खेल मैदान स्थित दिव्यांग ( मूक बधिर/दृष्टिबाधित/मंदबुद्धि आवासीय)छात्रावास में प्रातः 7 से 8 .30 बजे तक पर्यावरण मित्रो एवं समाजसेवी अभय कोठारी धर्म पत्नी संगीता कोठाडी के सहयोग से छात्रावास परिसर में फलदार छायादार फुलदार औषधि युक्त कदम ,शहतूत, आंवला, कटहल, अमरूद आदि के 11 पौधे रोपित किए गए इसके पश्चात पितृ पक्ष के चलते छात्रावास के बच्चों के साथ पर्यावरण मित्रों ने पीपल का पौधा रोपित कर पेड़ बनाने का संकल्प लिया गया एवं परिसर से कंटीली झाड़ियों की साफ-सफाई की गई।पर्यावरण मित्रो ने 8.30 से 10 बजे तक नगरपालिका नीमच की सहभागिता में डिप्टी कलेक्टर चन्द्रसिंह धार्वे, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा,सी एम ओ महेंद्र विशिष्ट संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के संरक्षक नवीन कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में प्रायवेट बस स्टैंड पर स्वच्छता अभियान चलाया गया अभियान के तहत बस स्टैंड के पीछे की साइट श्री राम कांटा स्थित बेशुमार बिखरा पड़ा गंदा कचरा, प्लास्टिक पॉलीथिन थैलियां पन्नी, फटे पुराने कपड़े आदि एकत्रित कर ढेर लगाए गए एवं गंदा कचरा 2 ट्राली के लगभग नगरपालिका की जे सी बी एवं अन्य संसाधन से ट्राली में भरकर ट्रंचिंग ग्राउंड भोलियावास भेजा गया ,इस अवसर पर संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के संरक्षक इंजि.नवीन अग्रवाल ने कहा कि शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदूषण मुक्त बनाना हम सभी शहरवासियों का दायित्व है, शासन एवं नगरपालिका का शहर हित में सहयोग करते हुए अपने घरों, दुकानों से जो भी गंदा कचरा सुखा गीला अलग-अलग एकत्रित कर नगरपालिका की कचरा गाड़ी में ही कचरा डाले, इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष किशोर बागड़ी ने कहा कि स्वच्छता बनाए रखना हमारा स्वभाव है, हमें अपने पूर्वजों से मिले संस्कार का अनुसरण करते हुए हमारे अपने शहर को अपने निवास की तरह स्वच्छ बनाने में सहयोग करें, पोलेथिन थैलियां का बहिष्कार कर घरेलू सामान लाने हेतु कपड़े की थैली का उपयोग करें,पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान में संस्था संरक्षक नवीन अग्रवाल, अध्यक्ष किशोर बागड़ी, रमेश मोरे, उपाध्यक्ष राजकुमार सिन्हा, दुलीचंद कनेरिया, केशव सिंह चौहान,हरीश उपाध्याय,सी डब्ल्यू एस एन छात्रवास के मदनलाल यदुवंशी, प्रकाश दायमा, गोपीलाल मालवीय, नगरपालिका के दरोगा अविनाश घेघट, मंगल, राहुल आदिवाल, अविनाश घारु, रवि नकवाल, चेतन चंडालिया 3 घंटे श्रमदान कर सहभागिता निभाई, उक्त जानकारी संस्था उपाध्यक्ष राजकुमार सिन्हा ने दी है,