logo

राज्यस्तरीय डैशबोर्ड पर प्रकाशित हुए ताल की शिक्षिका सरोज के विचार

सिंगोली।नीमच-सिंगोली सड़क मार्ग पर स्थित एक छोटे से गाँव ताल के सरकारी स्कूल की शिक्षिका सरोज धाकड़ के विचार 24 जनवरी सोमवार को मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के राज्यस्तरीय डैशबोर्ड पर प्रकाशित हुए हैं।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग में सीएम राइज डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण के अंतर्गत जारी शिक्षकों के निष्ठा एफएलएन 3.0 बुनियादी साक्षरता और सँख्या ज्ञान पर आधारित कोर्स श्रृंखला के प्रशिक्षण  कोर्स नम्बर 7 प्राथमिक कक्षाओं में बहुभाषी शिक्षण वाले प्रशिक्षण में सिंगोली तहसील एवं जावद ब्लॉक के ताल जनशिक्षा केंद्र की संस्था प्राथमिक विद्यालय ताल की शिक्षिका सरोज धाकड़ के शिक्षक विचार निष्ठा एफ एल एन में लिखा कि प्राथमिक कक्षा में बहुभाषी शिक्षण में हमने सीखा कि किस प्रकार बच्चों की मातृभाषा का प्रयोग करके हम पढ़ने के प्रति उनकी रूचि को जागृत कर सकते हैं।जब हम उनसे उनकी मातृभाषा में बात करते हैं तो उसे एक अपनेपन का अहसास होता है और उसके साथ ही उसका आत्मविश्वास भी बढ़ता है।जब बच्चा अपनी परिचित भाषा में पूरी तरह परिपक्व हो जाता है तब वह अन्य भाषाओं को भी आसानी से समझ सकता है।यदि बच्चों को किसी भी वस्तु की अवधारणा अपनी भाषा में स्पष्ट है तो वह आसानी से अन्य भाषाओं में स्थानांतरित कर सकेगा।शिक्षिका के द्वारा लिखे गए उक्त विचार राज्य स्तर पर चयनित होने के उपरांत 24 जनवरी सोमवार को स्कूल शिक्षा विभाग के राज्यस्तरीय डैशबोर्ड पर प्रकाशित हुए जो सिंगोली सहित पूरे नीमच जिले के लिए गौरव की बात है।

Top