logo

विहिप की चुनरी यात्रा को लेकर बैठक संपन्न

नीमच।विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल की आवश्यक बैठक नर्मदेश्वर महादेव मंदिर रेलवे फाटक पर संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से दिनांक 6 अक्टूबर रविवार को दोपहर 12: 30 बजे पुलकितानंद  महादेव मंदिर बघाना से विशाल चुनरी यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया।नवरात्रि के पावन अवसर पर क्षेत्र के खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना को लेकर मां जगदम्बा की आराधना कर उनकी पूजा अर्चना की जाएगी।विहिप द्वारा आयोजित चुनरी यात्रा पुलकितानंद महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर धनेरिया रोड, संतोषी माता गली,अहीर मोहल्ला,फतेह चौक, होली चौक होकर प्रमुख मार्गो से निकलने के बाद रेलवे फाटक पर स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में चुनरी यात्रा का समापन होगा। चुनरी यात्रा के संबंध में आयोजित बैठक में विहिप विभाग गौरक्षा प्रमुख लक्ष्मण राठौर,पं रामअवतार शर्मा, कपिल बैरागी, प्रकाश रावत,पवन जैसवार, नितिन बागड़ी, संजय चौरसिया, राजू अहीर, गौरव गुप्ता, मांगीलाल मकवाना, रवि सेन, शंकर उस्ताद, हर्षित अजमेरा, सूरज ग्वाला, विनोद मुरारडिया, अनूप पंडित, रामगोपाल सैनी, जगमोहन उज्जैनिया, सतीश सोलंकी,हरीश यादव, करण सिंह हाडा, राहुल यादव, गोलू अहीर, दयाराम अहीर, कालू अहीर, रामेश्वर अहीर, भागीरथ आर्य, बबलू उज्जैनिया सहित कई विहिप बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित थे।उक्त जानकारी विहिप के रवि सेन द्वारा दी गई।

Top