नीमच।जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 2 गांधीनगर निवासी 37 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था, जिसे गंभीर अवस्था में परिजनों द्वारा नीमच जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया,जहां रविवार सोमवार की मध्य रात्रि में उक्त व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई, जिसके शव का परीक्षण केंट पुलिस द्वारा सोमवार सुबह कराकर शव परिजनों को सोपा। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार रामेश्वर उर्फ रमेश पिता शंभू लाल मीणा उम्र 37 वर्ष मूल निवासी भाटखेड़ा थाना छोटी सादड़ी हाल मुकाम जीरन वार्ड नंबर 2 गांधीनगर ने 27 सितंबर को अज्ञात कारणों के चलते जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था जिसे परिजनों द्वारा नीमच जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया जहां 29 और 30 सितंबर की मध्य रात्रि में उक्त व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिनके शव का परीक्षण केंद्र पुलिस द्वारा कराकर शव परिजनों को सौंपा है वही मर्ग कायम कर प्रकरण अग्रिम जांच हेतु जीरन पुलिस को भेजा गया।