नीमच।श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 'स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी' विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्वयंसेविकाओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। प्राचार्य डॉ. एन. के. डबकरा ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा उनकी सराहना करते हुए अपने आसपास स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित किया।उक्त प्रतियोगिता में 50 छात्राओं ने भाग लिया।