नीमच।स्वच्छता को अपनाना हे शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदूषण मुक्त बनाना है, इसी उद्देश्य को लेकर कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार शहरी परियोजना अधिकारी डिप्टी कलेक्टर चन्द्रसिंह धार्वे के नेतृत्व में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा, सी एम ओ महेंद्र विशिष्ट के मार्ग दर्शन में स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़े के तहत संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 महात्मा गांधी की जयंती तक डिप्टी कलेक्टर चन्द्रसिंह धार्वे के नेतृत्व में नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निरन्तर स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता, स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्रतिदिन 2 से 3 घंटे श्रमदान कर शहरवासियों को शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त बनाने का संदेश देते हुए प्लास्टिक पोलेथिन थैलियों का बहिष्कार करने का अनुरोध किया गया, संस्था संरक्षक नवीन कुमार अग्रवाल अध्यक्ष किशोर बागड़ी ने बताया कि जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने सामाजिक संस्थाओं को स्वच्छता के प्रति जो टारगेट दिया था उससे अधिक हमारी संस्था के सदस्यों ने कर दिखाया है, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच द्वारा महु - नसीराबाद मुख्य मार्ग स्थित शिवाजी सर्कल से लेकर कलेक्टर चोराहा तक 4 ग्रीन बेल्ट (नगर वन जंगल) को गाजर घास, कंटीली झाड़ियों से मुक्त किया गया एवं सड़क किनारे से भी गाजर घास कंटीली झाड़ियों की साफ-सफाई की गई, इसी तरह फवारा चोक स्थित सुभाष वाटिका, विजय टाकीज स्थित सरदार भगतसिंह सुखदेव राजगुरु वाटिका, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 खेल मैदान स्थित दिव्यांग छात्रावास परिसर को भी गाजर घास कंटीली झाड़ियों से मुक्त कर पर्यावरण युक्त स्वच्छ सुंदर बनाया गया,संस्था द्वारा 15 वें. दिवस मंगलवार दिनांक 1 अक्टूबर 2024 को प्रातः 7 से 9 बजे तक फव्वारा चौक स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस वाटिका परिसर से गंदा कचरा, पोलेथिन थैलियां पन्नी एकत्रित कर ढेर लगाए गए एवं कंटीली झाड़ियों की साफ-सफाई की गई, अभियान में संस्था संरक्षक नवीन कुमार अग्रवाल अध्यक्ष किशोर बागड़ी, रमेश मोरे, राजकुमार सिन्हा, दुलीचंद कनेरिया, मनीष काठेंड, केशव सिंह चौहान, हरिश उपाध्याय, दिव्यांग छात्रावास के ओमप्रकाश दायमा,सुभाष सैना के अध्यक्ष मोहनलाल सैनी, सचिव रामलाल रामरख्यानी, आदि ने 2 घंटे श्रमदान कर सहभागिता निभाई ,2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती पर संस्था द्वारा स्मृति वन ग्रीन बेल्ट पार्ट एक गांधी नगर में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा,उक्त जानकारी संस्था उपाध्यक्ष राजकुमार सिन्हा ने दी है