logo

जाजू कन्या महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत हुआ आयोजन

नीमच।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने एक स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत का सपना देखा था जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घर-घर तक पहुंचा दिया है। स्वच्छ एवं विकसित भारत के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने कर्तव्य का पालन करना आवश्यक है।" उक्त उद्गार नीमच क्षेत्र के विधायक दिलीप सिंह परिहार ने जाजू कन्या महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। इस अवसर पर  दिलीप सिंह परिहार ने जाजू कन्या महाविद्यालय में शासन द्वारा संचालित संगीत एवं चित्रकला विभाग के उपकरणों के क्रय हेतु रुपए एक लाख विधायक निधि से देने की घोषणा भी की।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नीमच नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता को अपने स्वभाव में डालना होगा। छात्राओं को उन्होंने प्लास्टिक का उपयोग न करने तथा कपड़े की थैलियों का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया।समारोह का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ तथा संगीत विभाग की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया।महाविद्यालय के जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष  विजय बाफना ने अतिथियों हेतु स्वागत भाषण देते हुए कहा कि जाजू कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत वेस्ट से बेस्ट आकर्षक सामग्रियां बनाकर तथा अन्य रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से जो एक नवाचार किया है वह अत्यंत प्रशंसनीय है।समारोह के विशिष्ट अतिथि डिप्टी कलेक्टर चंद्र सिंह धार्वे ने भी छात्राओं को अपने शहर व देश को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया। समारोह में मंच पर भाजपा के वरिष्ठ नेता संतोष चोपड़ा, नगर पालिका सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ, भाजपा कार्यकर्ता लोकेश चांगल आदि अतिथियों के रूप में उपस्थित थे।कार्यक्रम में "व्यक्तित्व विकास एवं चरित्र निर्माण" विषय पर आईएसबीएन अंको सहित महाविद्यालय द्वारा प्रकाशित पुस्तिका का विमोचन भी आज के कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों अतिथियों द्वारा संपन्न किया गया।इस पुस्तक के संपादक डॉ. पी. सी. रांका एवं सह संपादक प्रो. हीर सिंह राजपूत है।समारोह के प्रारंभ में विधायक परिहार द्वारा महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ का उद्घाटन किया। इस प्रकोष्ठ में भारतीय संस्कृति एवं साहित्यिक ज्ञान से संबंधित विभिन्न पुस्तकों एवं पोस्टरो का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद महाविद्यालय की लगभग 60 छात्राओं द्वारा डॉ. रश्मि हरित के नेतृत्व में वेस्ट से बेस्ट नवाचार के अंतर्गत बनाए गए विभिन्न कलाकृतियां एवं मॉडलों की एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया जिसकी अतिथियों द्वारा भूरी- भूरी प्रशंसा की।कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा डॉ. प्रियंका डलवानी के नेतृत्व में स्वच्छता का संदेश देने हेतु एक शानदार नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया।कार्यक्रम में स्वच्छता पखवाड़े और महाविद्यालय के नवाचार की एक 5 मिनट की ऑडियो विजुअल कार्यक्रम का प्रोजेक्टर के माध्यम से अतिथियों व महाविद्यालय परिवार के सामने प्रसारण किया गया ऑडियो विजुअल कंटेंट में महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ. बिना चौधरी द्वारा शानदार आवाज के माध्यम से प्रस्तुति दी गई।
विधायक परिहार ने इस कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं व महाविद्यालय स्टाफ को स्वच्छता को लेकर एक शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के बगीचे में अतिथियों द्वारा एक पौधा लगाकर हरित भारत का संदेश दिया गया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन. के. डबकारा ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत महाविद्यालय के स्टाफ के द्वारा छात्रों में स्वच्छता के प्रति विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता संदेश देने के लिए सभी को बधाई दी तथा कार्यक्रम के अंत में सभी के प्रति आभार प्रदर्शित किया।

Top