नीमच।नीमच की व्रत,त्यौहार आदि के विषय में शास्त्रोक्त निर्णय देने वाली विश्वसनीय संस्था श्री कर्मकांडीय विप्र परिषद नीमच के तत्वाधान में जनकल्याण के लिए पितृ पक्ष की सर्व पितृ अमावस्या के अवसर पर 2 अक्टूबर बुधवार को लगातार तीसरे वर्ष सामूहिक भव्य पितृ तर्पण कार्यक्रम कालका मन्दिर सोमेश्वर महादेव तीर्थ रेलवे स्टेशन के पास नीमच में आयोजित किया गया।इस भव्य आयोजन में 150 से भी अधिक की संख्या में नीमच और आसपास के श्रद्धालुओं ने भाग लिया इस कार्यक्रम मै सुबह 6 बजे से ही श्रद्धालुओं का आना शुरु हो गया था यह कार्यक्रम विप्र परिषद के संरक्षक पंडित मालचंद शर्मा और अध्यक्ष पंडित राधेश्याम उपाध्याय के आचार्यत्व सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम मै सर्वप्रथम भगवान विष्णु का पूजन संपन्न कराया उसके पश्चात् अलग अलग दिशाओं में बैठाकर देव ऋषि पितृ तर्पण करवाया गया।इस तर्पण कार्यक्रम में भारत देश के शहीदों और बांग्लादेश में हिंसा में मारे गए हिंदुओं की सदगति के लिए भी तर्पण किया गया।इस तर्पण कार्यक्रम के विषय में आचार्यों द्वारा बताया गया की पितृ दोष की शांति एवं पितरों की कृपा प्राप्ति के लिए पितृ तर्पण करना सबसे शुभ माना जाता है इसको करने से घर में अशांति, व्यापार में हानि, वैवाहिक जीवन में परेशानियां,पढ़ाई में बाधाएं ,शारीरिक कष्ट आदि समस्या दूर हो जाती है इस कार्यक्रम की ऐतिहासिक सफलता में पंडित मालचंद शर्मा ,पंडित राधेश्याम उपाध्याय पंडित प्रेम प्रकाश गौड़ ,पंडित जगदीश प्रसाद शर्मा, पंडित रामेश्वर शर्मा ,पंडित शिव शंकर शुक्ला, पंडित घनश्याम शास्त्री,पंडित महेश शर्मा, पंडित लक्ष्मण शास्त्री, पंडित राहुल(मनोज) शर्मा,पंडित राकेश शास्त्री , पंडित अशोक मिश्रा,पंडित दीपक शुक्ला आदि परिषद के सदस्यों ने सराहनीय योगदान दिया। अंत में पंडित लक्ष्मण शास्त्री द्वारा इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफलता दिलाने में सहयोग देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया।