नीमच।अग्रवाल समाज नीमच के तत्वाधान में अग्रवाल समाज के आराध्य देव महाराजा अग्रसेन का 5148 वां जन्म महोत्सव समारोह विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। जिसको लेकर गुरुवार को अग्रवाल समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा अग्रवाल पंचायत भवन से निकाली गई जिसमें ऊंट घोड़े ढोल पार्टी झांकियां और फूलों से सुसज्जित रथ आकर्षण का केंद्र रहे। इस चल समारोह में बड़ी संख्या में समाज के युवा वर्ग बुजुर्ग महिलाएं व समाजजन शामिल हुए। अग्रवाल समाज नीमच के अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल स्वतंत्र, सचिव अशोक मंगल, कोषाध्यक्ष रघुनंदन गोयल ने बताया कि कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में आज गुरुवार 3 अक्टूबर को अग्रवाल समाज के आराध्य देव अग्र शिरोमणि महाराजाधिराज अग्रसेन जी महाराज का जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सुबह 10 बजे अग्रसेन वाटिका पर अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित किया गया।तथा इसके साथ ही कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण एवं आरती आयोजित की गई।दोपहर 3 बजे से श्री अग्रवाल पंचायत भवन बारादरी छावनी से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा बारादरी से प्रारंभ होकर श्री बड़े बालाजी मंदिर चौराहा, बजरंग चौक, बिहार गंज, नरसिंह मंदिर, श्री राम चौक, घंटाघर, बिचला गोपाल मंदिर, जाजु बिल्डिंग, खाटू श्याम मंदिर, बावड़ी वाले बालाजी मंदिर होते हुए अग्रसेन वाटिका पर पहुची जहा शोभा यात्रा का समापन किया गया। शोभायात्रा को लेकर अग्रवाल पंचायत भवन बारादरी से अग्रसेन वाटिका तिलक मार्ग नया बाजार में आकर्षक दूधिया रोशनी झूमर व 108 प्रवेश द्वार और रंगोली से सजाकर मार्ग में स्थान स्थान पर समाज जनों द्वारा स्वागत किया गया।शोभा यात्रा में अग्रसेन महाराज की प्रतिमा रथ को फूलों से श्रृंगारित किया गया था।चल समारोह में पुरुष सफेद तथा महिलाएं केसरिया लाल पीले परिधानों में शामिल रहे।समाज जनों द्वारा चंवर डुलाकर भगवान की सेवा पूजा की गई।चल समारोह के दौरान डीजे पर महाराजा अग्रसेन के जीवन चरित्र पर आधारित विभिन्न भजनों के स्वर लहरियां बज रही थी। अग्रसेन वाटिका पर शोभा यात्रा समाप्ति के पश्चात विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए। उसके बाद कमल अग्रसेन भवन नीमच पर सामूहिक स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें समाज जन बड़ी संख्या में सहभागी बनें।