रामपुरा - नगर के दुधाखेड़ी माताजी मंदिर में आज पुजा अर्चना के साथ हुई घटस्थापना। वहीं प्रसिद्द महामाया दुधाखेड़ी माता जी मन्दिर प्राचीन व सिद्ध स्थान होने के कारण यहां पर शारदीय नवरात्री पर्व बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाई जाती है बताया जाता है महामाया दुधाखेड़ी के दरबार मे नौ दिन तक भक्तो का जन सैलाब उमड़ ता है जिसके लिए समिती द्वारा पांडाल मे सुव्यवस्थित सुविधा की जाती है। वही मां के दरबार मे नौ दिन तक रौजाना महाआरती रात्री 8:30 बजे व उसके पश्चात्य महाप्रशादी का आयोजन किया जाता है। सूत्र बताते है की नगर में यह मंदिर आस्था का केन्द्र है और यंहा आने वाले भक्तो की मनोकामना पूर्ण होती है।