विधायक भाजपा जिलाध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों ने की शिरकत-
नीमच।आनंदा ग्रुप नीमच द्वारा डांडिया गरबा महोत्सव में गरबाधारीयो की अभिव्यक्ति बेमिसाल रही।उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए डांडिया संयोजक ललित ग्वाला, अभिषेक कोठारी, रोशन वर्मा, शिरील शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि भव्य नवरात्रि गरबा उत्सव के दूसरे दिन गरबा आयोजन में धूम मचाती गरबा प्रेमियों की टोलियां थिरकती रही। गरबोत्सव में मां दुर्गा की ओजपूर्ण आरती से शुभारंभ हुआ गरबा में गुजराती व राजस्थानी लिबास के साथ पार्टिसिपेंट्स अलग-अलग थीम पर यहां नजर आए।वे सजावटी छतरियां, मुखोटों व स्पेशल अंदाज में गरबा करते दिखाई दिए। ट्रेडिशन और मॉडर्निटी की शानदार जुगलबंदी देखने को मिली।प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने के लिए आनंदा ग्रुप नीमच डांडिया प्रांगण दर्शकों से खचाखच भरा हुआ रहा। आनंदा ग्रुप के वर्तमान अध्यक्ष शोभित अजमेरा और प्रेम गहलोद ने बताया कि 9 दिवसीय गरबा उत्सव के दौरान एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां भक्ति शक्ति और संस्कृति के साथ प्रदर्शित की जा रही है।शुक्रवार को 20 से अधिक ग्रुप के 200 से अधिक गरबा धारियो ने गरबा रास किया।10 हजार स्क्वेयर फीट का गरबा पांडाल, थिरकने पर मजबूर कर देने वाला साउंड, पर्याप्त दर्शक दीर्घा, बड़ा पार्किंग स्पेस, सुरक्षित प्रांगण स्थल इन्हीं सब विशेषताओं के साथ पहले साल में ही अंचल में भव्यता बिखेर रहे आनंदा ग्रुप डांडिया आज पूरे जोश उमंग के साथ नजर आया। पंडाल में माताजी का भव्य चमत्कारी दरबार, पर्यावरण के लिए सुरक्षित माता की मूरत, गरबा रास करने के लिए विशाल गरबा पंडाल, बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था, महिलाओं के लिए सुरक्षित आयोजन, महिला सुरक्षाकर्मी, पेयजल व्यवस्था, पर्याप्त पुलिस व्यवस्था, पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था, बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले चकरी सहित अनेको सुविधाओं के साथ आनंदा ग्रुप डांडिया लगातार जारी है।इस दौरान झंकार ग्रुप, जय अंबे ग्रुप, यूथ पैनल ग्रुप, राधे कृष्णा ग्रुप, आर आर ग्रुप, सांवरिया ग्रुप, गरबा वारियर्स, डांडिया नाइट, नृत्य शक्ति ग्रुप, पवन ग्रुप. कृष्णा ग्रुप, जय मां अंबे ग्रुप, जस्ट डांस ग्रुप, डेविल डांस ग्रुप, आनंदो ग्रुप, डायमंड ग्रुप, श्रीनाथ ग्रुप, चंदन ग्रुप, राधे ग्रुप, सखी ग्रुप सहित 26 से ज्यादा ग्रुप ने गरबा आयोजन में भाग लिया और एक से बढ़कर एक गरबा नृत्य भक्ति की प्रस्तुति दी।आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, भाजपा नेता सुनिल कटारिया, पूर्व जिला आबकारी अधिकारी आरएन व्यास, सोनू खंडेलवाल सहित अन्य मोजूद रहे।आनंदा ग्रुप द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को पूरी तरह पारिवारिक वातावरण में गरबा संपन्न कराया जा रहा है। गरबा खेलने के लिए श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में हिस्सा ले रहे हैं। बेस्ट मेल फीमेल डांडिया, बेस्ट ड्रेस अप मेल फीमेल, बच्चों में बेस्ट ड्रेस अप बेस्ट डांडिया और तीन ग्रुपों को प्रतिदिन श्रेष्ठ के आधार पर पुरस्कार प्रदान किये जा रहे है। यह आयोजन 11 अक्टूबर तक चलेगा।