logo

महान योद्धा राणा पूंजा की जयंती के अवसर पर आदिवासी समाज द्वारा निकाला गया चल समारोह

नीमच।आदिवासी समाज के आराध्य महान योद्धा राणा पूंजा की जयंती आदिवासी समाज द्वारा शनिवार को धूमधाम के साथ मनाई गई है। राणा पूंजा की जयंती के अवसर पर आदिवासी समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा एक भव्य चल समारोह नीमच के अंबेडकर सर्किल से निकाला गया। चल समारोह की शुरुआत डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ की गई।आदिवासी लोकगीतों की स्वर लहरियों पर समाज के युवक और युवतियों ने जमकर नृत्य किया। चल समारोह, एक तीर एक कमान आदिवासी एक समान के नारों से गुंजायमान रहा। यह चल समारोह अम्बेडकर सर्कल से प्रारम्भ हुआ जो शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ शबरी आश्रम पहुंचकर आमसभा में परिवर्तित हुवा। यहां पर समाज के उत्थान के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। शबरी आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया बता दे  कि राणा पूंजा का जिक्र मेवाड़ के महान भील योद्धा के रूप में होता है। वे सर्व समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत माने जाते हैं। उन्हें भीलों का राजा भी कहा जाता है।

 

Top